Sidhu Musewala Murder: सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर का महाराष्ट्र कनेक्शन क्या है जाने?

Sidhu Musewala Murder

Sidhu Musewala Murder: सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर का महाराष्ट्र कनेक्शन क्या है जाने?
Sidhu Musewala Murder: सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर का महाराष्ट्र कनेक्शन क्या है जाने?

पंजाब पुलिस की निशानदेही पर महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने सौरभ महाकाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम पंजाबी सिंगर मूसेवाला मर्डर केस में सामने आया है. अब उससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है, बताया जा रहा है की पुणे पुलिस को किसी अन्य मामले में भी इसकी तलाश.

Siddhu Moosewala Murder maharashtra Connection: पंजाब के प्रसिद्ध सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के तार अब महाराष्ट्र (Maharashtra) से जुड़े नजर आ रहे हैं. दरअसल पुणे पुलिस (Pune Police) ने सौरभ महाकाल (Saurabh Mahakal) नाम के शूटर को एक अन्य केस में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की यह उन शातिर शूटर्स में शामिल है. जिनके नाम का खुलासा पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने दो दिन पहले मूसेवाला मर्डर केस (Moose Wala Murder Case) में किया था. वैसे तो महाकाल की गिरफ्तारी पुणे में दर्ज मकोका के केस में होना बताया जा रहा है. लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद मूसेवाला मर्डर केस में भी उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सौरभ महाकाल का नाम मूसेवाला मर्डर केस में आने के कारण ही उसकी गिरफ्तारी की गई है. फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस के साथ ही पंजाब पुलिस भी उससे पूछताछ कर रही है.

दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब पुलिस करेगी संयुक्त पूछताछ...

वहीं अब इस मामले में ताजा जानकारी ये आ रही है कि सौरभ महाकाल से दिल्ली , महाराष्ट्र  और पंजाब पुलिस (Punjab Police) एक साथ पूछताछ करेंगी. इसके लिए पंजाब पुलिस की एक टीम पुणे पहुंच चुकी है और दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंच रही है. दिल्ली पुलिस टीम का एक ऑफिसर कल रात ही पुणे पहुंच गया था. अब ये तीनों टीमें सौरभ महाकाल से ज्वाइंट इंट्रोगेशन (Joint Introgation) करने वाली हैं! बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्‍याकांड में पुल‍िस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. इस मामले में पहले शार्प शूटर की गिरफ्तारी पुणे से हुई है. पुलिस ने शार्पशूटर सिद्धेश हीरामन कांबले उर्फ सौरभ महाकाल को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पांच और आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. मूसेवाला की हत्या के लिए महाकाल अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली और गनमैन संतोष जाधव के साथ पंजाब गया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक आठ शार्पशूटर्स की पहचान की है! महाकाल और संतोष जाधव इन्हीं में से एक हैं. 

 लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े है महाकाल और संतोष 

दरअसल, पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े कुछ ऐसे आरोपियों की पहचान की थी. जिन पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का संदेह था. इन आठ आरोपियों में दो महाराष्ट्र के संतोष जाधव और सौरव महाकाल हैं. पुलिस अधीक्षक (पुणे ग्रामीण) अभिनव देशमुख ने बताया कि ‘माना जाता है कि महाकाल ने पिछले साल (बांखेले) हत्या के बाद जाधव को छिपने में मदद की थी.’ यह पूछे जाने पर कि महाकाल को पंजाब पुलिस को कब सौंपा जाएगा, देशमुख ने कहा कि हम जांच एजेंसी के अधिकारियों से संपर्क करेंगे.!

 पिछले साल  महाराष्ट्र में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

वहीं पुल‍िस ने बताया क‍ि सिद्धेश हीरामन कांबले उर्फ सौरव महाकाल को 24 वर्षीय ओंकार बांखेले उर्फ रान्या की हत्या के सिलसिले में मंगलवार को अरेस्ट किया गया. बांखेले की पिछले साल 1 अगस्त को महाराष्ट्र में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जांच से पता चला है कि जाधव और बांखेले के बीच पूर्व में रंजिश थी और पिछले साल 1 अगस्त को बांखेले की हत्या से पहले दोनों ने सोशल मीडिया से मेसेज के जरिए एकदूसरे को जान से मारने की धमकी दी थी.

महाकाल के खिलाफ दर्ज हैं कई केस...

पुणे पुलिस को खुफिया खबर मिली थी कि महाकाल पुणे और अहमदनगर जिले के बॉर्डर पर किसी इलाके में छिपा हुआ है. पुलिस ने उसे मकोका अदालत में पेश किया. बताया जा रहा है कि कोर्ट ने उसे 20 जून तक हिरासत में भेज दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक महाकाल के खिलाफ कई केस दर्ज हैं. उस पर एक हत्या का भी केस है. इस मामले में भी संतोष जाधव ने महाकाल की छिपने में मदद की थी.

गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस...

उधर, पंजाब पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय गिरफ्तारी वॉरंट और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने 19 मई को ही यह प्रस्ताव सीबीआई को भेज दिया था और बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी.